जयपुर.राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में नर्सिंग केयर का काम करने वाले एक व्यक्ति ने पीड़ित का मोबाइल चुराकर खाते की जानकारी जुटा खाते से चार लाख रुपए का ट्रांजेक्शन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित गिरधारी लाल बागोरिया के पुत्र डॉ. विवेक बागोरिया ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, तीन साल पहले गिरधारी लाल का एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद से ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर चल रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद पीड़ित की देखभाल के लिए रोशन लाल नामक एक व्यक्ति को उनकी नर्सिंग केयर का काम करने के लिए रखा गया. एक साल तक नर्सिंग केयर का काम करने के बाद रोशन लाल को हटा दिया गया और वह बीते दो साल से सिर्फ मिलने के लिए पीड़ित के घर आया जाया करता था. बीते कुछ महीने पहले मौका देखकर रोशन लाल ने पीड़ित का मोबाइल चुरा लिया. पीड़ित का मोबाइल चोरी होने का प्रकरण पीड़ित के पुत्र ने पुलिस में दर्ज करवाया. साथ ही सिम कार्ड को भी ब्लॉक करवा दिया गया. पीड़ित का मोबाइल चुराने के बाद रोशन लाल ने पीड़ित के मोबाइल से बैंक खाते की तमाम जानकारी जुटाने के बाद एनईएफटी के जरिए पीड़ित के बैंक खाते से दो बारी में कुल चार लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया.
यह भी पढ़ें:महिला से मोबाइल नंबर मांगना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, पिटाई का वीडियो वायरल
खाते से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन करने के बाद आरोपी ने भेजा पीड़ित को 'सॉरी' का मैसेज
ताज्जुब की बात तो यह है कि पीड़ित के पुत्र ने अपना मोबाइल नंबर पीड़ित के बैंक खाते से जुड़वा रखा है. उसके बावजूद भी ट्रांजेक्शन से संबंधित कोई भी मैसेज पीड़ित के पुत्र के मोबाइल में नहीं आया और न ही कोई ओटीपी प्राप्त हुआ. यहां तक कि पीड़ित के बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग बंद करवाए जाने के बावजूद भी आरोपी रोशन लाल ने पीड़ित के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया. चार लाख रुपए का ट्रांजेक्शन करने के बाद आरोपी रोशन लाल ने पीड़ित के पुत्र के मोबाइल पर सॉरी का एक मैसेज भी भेजा, जिसमें उसने मोबाइल चुराने और खाते से रुपयों का ट्रांजेक्शन करने की बात स्वीकार की है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.