जयपुर.राजस्थान भाजपा में भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर प्रवास के दौरान प्रदेश नेताओं को एकजुटता का मंत्र दिया गया हो, लेकिन प्रदेश भाजपा में नेता एक जाजम पर अब तक दिखाई नहीं दिए. वसुंधरा राजे जहां देव दर्शन यात्रा के जरिए अपनी सियासी ताकत दिखाने में जुटी है. वहीं, सतीश पूनिया मेवाड़ के सियासी दौरे पर है. आलम ये है कि 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तमाम तैयारियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनके समर्थक खेमे के नेता अब तक नजर नहीं आए, जो चर्चा का विषय है.
2 मार्च को जेपी नड्डा ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान मंच पर खड़े होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच की दूरियां पाटने की भरपूर कोशिश की. अपने संबोधन में भी एकजुटता की नसीहत पिलाई गई और दोनों नेताओं के हाथ एक साथ ऊंचे करवा कर मैसेज दिया गया, प्रदेश भाजपा में सब एकजुट है. लेकिन, नड्डा की एकजुटता की घुट्टी खेमेबाजी से जूझ रही प्रदेश भाजपा नेताओं पर बेअसर रही. जेपी नड्डा के जयपुर से जाते ही वसुंधरा राजे के जन्मदिवस के देव दर्शन यात्रा का कार्यक्रम सामने आ गया, तो वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने मेवाड़ की सियासी यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया. प्रदेश के 2 बड़े नेता अलग-अलग दिशाओं में जाते दिखे. वसुंधरा राजे जहां देव दर्शन यात्रा के जरिए भरतपुर और गोवर्धन क्षेत्र में अपने समर्थकों को एकजुट करने की तैयारी में दिखी. वहीं, पूनिया उप चुनाव क्षेत्र वल्लभनगर में संगठन की नब्ज टटोलते पर दिखे.
उप चुनाव क्षेत्रों से राजे समर्थक दूर या साइड लाइन...
प्रदेश में 4 विधानसभा सीटें सुजानगढ़, राजसमंद, सहाड़ा और वल्लभनगर में उपचुनाव होने हैं. प्रदेश भाजपा ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां भी बहुत पहले शुरू कर दी थी. फिर चाहे चुनाव पर्यवेक्षक बनाने हो या संगठन के लिहाज से प्रभारी समर्थक नेता. प्रदेश के प्रमुख नेताओं को कई जिम्मेदारी दी गई हैं, लेकिन वसुंधरा राजे उन्हें भी शामिल नजर नहीं आई. इसके दो कारण हो सकते हैं. पहला प्रदेश संगठन ने या तो राजे समर्थक नेताओं कुछ जिम्मेदारी देने से बचने की कोशिश की हो या फिर राजे समर्थक नेता खुद जिम्मेदारी लेने से बच रहे हो, जो भी हो यह प्रदेश भाजपा का आंतरिक मामला है, लेकिन इससे नुकसान प्रदेश भाजपा को ही है.
पढ़ें:मैं भी अपनी मां की तरह भाजपा के दीपक को कभी बुझने नहीं दूंगी: वसुंधरा