राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

History sheeter killed in Jaipur: शराब पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या - History sheeter declared dead during treatment in Jaipur

जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में देर रात एक शराब पार्टी में बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या कर (History sheeter killed in liquor party in Jaipur) दी. बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. घायल अवस्था में हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

History sheeter killed in Jaipur:
हिस्ट्रीशीटर की हत्या

By

Published : Feb 27, 2022, 2:30 PM IST

जयपुर.राजधानी के शिप्रापथ थाना इलाके में देर रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हिस्ट्रीशीटर नरेश सिंह उर्फ नरेश पहाड़ी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उसकी आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो (History sheeter declared dead during treatment in Jaipur) गई.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने रही है. इसके साथ ही शराब पार्टी में कौन-कौन बदमाश मौजूद थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें:Kota Murder Case : दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने नल के पाइप से पीट-पीटकर मार डाला

लाठी और डंडों से पीट कर दिया गया वारदात को अंजाम:शिप्रापथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि मानसरोवर थाने का हिस्ट्रीशीटर नरेश सिंह उर्फ नरेश पहाड़ी देर रात वीटी रोड मैदान में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. शराब पार्टी के दौरान ही किसी विवाद को लेकर बदमाशों में आपस में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि बदमाशों ने नरेश को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया.

पढ़ें:Murder in Jaipur: मजदूरी लेने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता से कहकर गया था राशन लेकर लौटूंगा...पानी टंकी के पास मिला शव

नरेश को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और नरेश को गंभीर अवस्था में एमएसएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आज इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई. हत्या के पीछे का कारण किसी पुरानी रंजिश को माना जा रहा है. ऐसे बदमाश जिनका पूर्व में मृतक के साथ किसी तरह का विवाद रहा है, उनकी जानकारी जुटाकर उन्हें दबोचने का काम पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details