जयपुर.तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. लेकिन एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई. घटना टोंक फाटक पुलिया के पास बजाज नगर थाना इलाके की है. घायल ड्राइवर को एंबुलेस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कैसे हुए हादसा
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार फाटक पुलिया की तरफ से आ रही थी. मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और बिजली के पोल से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन जैसे ही कार खंभे से टकराई एयरबैग खुलने से ड्राइवर को ज्यादा चोट नहीं आई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
पढ़ें:Rajasthan Bird Flu Update: 181 पक्षियों की हुई प्रदेशभर में मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 6093
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया और रास्ता खुलवाया.
पुलिस लाइन में निशुल्क मेघा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जेएनयू हॉस्पिटल और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. 23 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर में जेएनयू अस्पताल के चिकित्सक मूत्र रोग, पथरी रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, कान, नाक, गला, रोग, जनरल फिजिशियन, प्रसूति एवं स्त्री रोग, नेत्र रोग, श्वास एवं दमा रोग, दंत रोग फिजियोथैरेपिस्ट, मनोरोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे.
सभी प्रकार की जांच एमआरआई, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और 200 प्रकार की दवाइयां, सामान्य एवं दूरबीन के सभी ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे. शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सक पोस्ट कोविड इफेक्ट की जांच कर निशुल्क दवाइयां देंगे.