जयपुर.हाल फिलहाल में जयपुर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के निर्देशन पर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही रात्रि गश्त और नाकाबंदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके लिए डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को मुख्य चेकिंग अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रात्रि गश्त और नाकाबंदी में किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर उसमें तुरंत सुधार किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी लापरवाही बरतता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर के 48 अलग-अलग पॉइंट्स पर रात्रि नाकाबंदी और गश्त की व्यवस्था की गई है. हर रोज नाकाबंदी पॉइंट को बदल दिया जाता है ताकि पूरे शहर को कवर किया जा सके. इसके अलावा शहर के सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है जो वहां से गुजरने वाले हर वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं.