राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्शन में जयपुर पुलिस, गश्त और नाकाबंदी के औचक निरीक्षण में जुटे आला अधिकारी - राजस्थान न्यूज

राजधानी जयपुर की पुलिस इन दिनों काफी मुस्तैद नजर आ रही है. शहर में 48 अलग-अलग पॉइंट्स पर रात्रि गश्त और नाकाबंदी की व्यवस्था की गई है. साथ ही नाकाबंदी और गश्त की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं.

jaipur news rajasthan news
गश्त और नाकाबंदी के औचक निरिक्षण में जुटे जयपुर पुलिस के अधिकारी

By

Published : Aug 30, 2020, 12:29 PM IST

जयपुर.हाल फिलहाल में जयपुर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के निर्देशन पर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में की जा रही रात्रि गश्त और नाकाबंदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आला अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसके लिए डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को मुख्य चेकिंग अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रात्रि गश्त और नाकाबंदी में किसी भी तरह की खामी पाए जाने पर उसमें तुरंत सुधार किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान यदि कोई पुलिसकर्मी लापरवाही बरतता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

गश्त और नाकाबंदी के औचक निरिक्षण में जुटे जयपुर पुलिस के अधिकारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर के 48 अलग-अलग पॉइंट्स पर रात्रि नाकाबंदी और गश्त की व्यवस्था की गई है. हर रोज नाकाबंदी पॉइंट को बदल दिया जाता है ताकि पूरे शहर को कवर किया जा सके. इसके अलावा शहर के सभी नाकाबंदी पॉइंट्स पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है जो वहां से गुजरने वाले हर वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःजयपुरः कालवाड़ में व्यापारी से लूट, मारी गोली...वारदात CCTV में कैद

बता दें कि हर नाकाबंदी पॉइंट पर व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए डीसीपी और एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारियों को मुख्य निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के दोनों एडिशनल पुलिस कमिश्नर औचक निरीक्षण कर नाकाबंदी की तमाम व्यवस्थाओं की जांच कर रहे हैं. वहीं, आवश्यक होने पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव रात में भी शहर का दौरा कर हालातों का जायजा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details