राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रात में स्ट्रीट लाइटिंग का जायजा लेने स्कूटी पर निकली जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर - स्कूटी पर मेयर मुनेश गुर्जर

हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने मंगलवार की रात को स्कूटी पर सवार होकर क्षेत्र की गलियों में लाइटिंग की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कई गलियों में लाइट नहीं थी, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

mayor munesh gurjar,  heritage nagar nigam
गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का जायजा लेने स्कूटी पर निकली मेयर मुनेश गुर्जर

By

Published : Dec 16, 2020, 1:35 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:41 AM IST

जयपुर. तंग गलियों की रोशनी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार रात हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर स्कूटी पर सवार होकर निकली. मेयर ने वार्ड 71 का दौरा किया और यहां गलियों में अंधेरा होने पर नाराजगी जताई, मेयर ने तत्काल प्रभाव से स्ट्रीट लाइट लगाने और रोड लाइट के जर्जर पोल मिलने पर इन्हें बदलवाने के निर्देश दिए.

रात में स्कूटी पर क्षेत्र का निरीक्षण करने निकली मेयर मुनेश गुर्जर

हेरिटेज नगर निगम मेयर मंगलवार रात वार्ड 71 के दौरे पर निकली. यहां मिश्रा राजाजी का रास्ता, आकड़ों का रास्ता, टिक्की वालों का रास्ता, अंधेरी दरवाजा, खेजड़ो का रास्ता और बाबा हरिशचंद्र मार्ग का जायजा लिया. खास बात ये रही कि इन संकरी गलियों में मेयर ने गाड़ी से उतर कर स्कूटी से दौरा किया. इस दौरान अधिकारी भी बाइकों पर सवार होकर पहुंचे. यहां कई गलियों में अंधेरा देख मेयर ने नाराजगी जताई.

पढ़ें:सीकर पंचायत चुनाव : 'अपनों' की खींचतान से डूबी कांग्रेस की नैया, भाजपा को इस 'मंत्र' ने दिलाई जीत

मेयर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं पर भी अंधेरे की समस्या ना रहे. मेयर मुनेश गुर्जर ने अधिकारियों को चेताया कि जो भी समस्या आज दिख रही है, कल तक ठीक हो जानी चाहिए. कल दोबारा इन्हीं रास्तों का दौरा किया जाएगा. इस दौरान कुछ जगह रोड लाइट के जर्जर पोल मिलने पर महापौर ने तत्काल प्रभाव से उन्हें बदलवाने के निर्देश दिए. इस दौरान स्थानीय पार्षद अरविंद मेठी भी साथ रहे.

वहीं गलियों में कुछ जगह कचरे के ढेर भी नजर आए. इसे लेकर भी मेयर ने अधिकारियों को रोड पर कचरा इकट्ठा नहीं होने देने के निर्देश दिए. साथ ही नियमित हर घर से कचरा संग्रहण करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details