जयपुर.सावन का महीना जाने के बाद सोमवार को तेज बारिश देखने को मिली. राजधानी जयपुर में शाम से लेकर रात तक जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश ने शहर की सड़कों को लबालब कर दिया, जहां देखो वहीं सड़कें पानी से लबालब होती हुई नजर आई है. इतना ही नहीं सड़कों पर बहता पानी सिटी ट्रांसपोर्ट बसों में भी भर गया है. बसों में बैठे यात्रियों को सीटों पर खड़ा होना पड़ा है. जयपुर के आमेर रोड पर 3 फीट से भी ज्यादा पानी बहता हुआ नजर आया है, जहां सड़क पर चलती बसे भी पानी में करीब आधी डूब गई. वहीं नगर निगम प्रशासन की भी पोल खोलती हुई नजर आई.
मानसून से पहले निगम प्रशासन की ओर से दावे किए जाते हैं, लेकिन सभी दावों की पोल खुलकर रह गई. नालियों का पानी भी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया, तो वहीं सड़कों के किनारे दुकानों में भी पानी भर गया. कई जगह पर वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भी गड्ढे हो गए, जिसके चलते कई वाहन चालक तो गड्ढों में भी गिर गए. कई वाहन तेज पानी के कारण सड़क के बीच ही बंद हो गए.