जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का कहर (Rajasthan Weather Update) बढ़ेगा. लू चलने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर (western disturbance in rajasthan) खत्म होने के बाद एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होंगे. आज शुक्रवार को टोंक, सवाई माधोपुर, बीकानेर, अजमेर, नागौर समेत कई जगह पर आंधी चलने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कई जगहों पर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. तापमान में खास बढ़ोतरी होने की संभावना कम है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हवा में नमी के आने से तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा, लेकिन फिर शनिवार से सूर्य की तपिश के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा. शनिवार से दक्षिण हिस्से यानि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में लू चलने की संभावना है. 8 मई को धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और जोधपुर में भी गर्म हवा चलने की संभावनाए हैं.