राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Weather Update: गर्मी के तेवर फिर से होंगे तीखे, लू चलने के साथ बढ़ेगा तापमान

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढे़गी. पश्चिमी विक्षोभ का (Weather update Rajasthan) असर खत्म होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

rajasthan weather update
गर्मी के तेवर फिर से होंगे तीखे

By

Published : May 6, 2022, 12:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का कहर (Rajasthan Weather Update) बढ़ेगा. लू चलने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर (western disturbance in rajasthan) खत्म होने के बाद एक बार फिर से गर्मी के तेवर तीखे होंगे. आज शुक्रवार को टोंक, सवाई माधोपुर, बीकानेर, अजमेर, नागौर समेत कई जगह पर आंधी चलने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कई जगहों पर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. तापमान में खास बढ़ोतरी होने की संभावना कम है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी हवा में नमी के आने से तापमान में गिरावट का दौर जारी रहा, लेकिन फिर शनिवार से सूर्य की तपिश के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा. शनिवार से दक्षिण हिस्से यानि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में लू चलने की संभावना है. 8 मई को धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और जोधपुर में भी गर्म हवा चलने की संभावनाए हैं.

पढ़ें:Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

अधिकतम तापमान:प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 41 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 42.2, अलवर में 39.4, जयपुर में 40, पिलानी में 39.5, सीकर में 38.8, कोटा में 42, बूंदी में 41.8, चित्तौड़गढ़ में 41.1, डबोक में 39.4, बाड़मेर में 42 , पाली में 42 , जैसलमेर में 42.5, जोधपुर में 41.4, फलौदी में 43, बीकानेर में 42.5, चूरू में 40.7, श्रीगंगानगर में 40.2, धौलपुर में 40.8, नागौर में 41.8, टोंक में 42.1, बारां में 42.1, डूंगरपुर में 41.2, हनुमानगढ़ में 39.3, जालौर में 41.9 , सिरोही में 40.6, सवाई माधोपुर में 42.1, करौली में 42.2, और बांसवाड़ा में 42.6 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details