जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां नवंबर में सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाए थे, तो वहीं अब दिसंबर की शुरुआत में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास होने लग गया है. वहीं गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
मौसम विभाग के मुताबिक दिन में शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर तक जा रहा है. जिससे आमजन को दिसंबर में फरवरी जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित अन्य कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास या उससे ऊपर ही दर्ज किया गया है.
दिन का आलम यह है, कि जो लोग दिसंबर में सर्दी से बचने के लिए पूरे दिन धूप में बैठते थे, वह अब धूप सेकने से भी बचते हैं. हालांकि इन शहरों में सूरज ढलने के साथ ही तापमान तेजी से नीचे आ जाता है और रात का तापमान 15 से 17 डिग्री के बीच के अंतर्गत रहता है. बता दें कि दिसंबर माह में दिन की गर्मी ने अपने रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों का तापमान इस दिसंबर पिछले सालों से काफी अधिक दर्ज किया गया है.