जयपुर. आने वाले समय में राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे. इसके साथ ही करीब 4000 से अधिक एमबीबीएस की सीट इन मेडिकल कॉलेजों में होगी. ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. वहीं बीते दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्य बचे हुए 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है.
जयपुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के प्रयासों से ही आज राजस्थान को मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल सकी है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से स्वीकृत किए गए 75 नए मेडिकल कॉलेजों में से 15 कॉलेज राजस्थान में बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से ही राजस्थान मेडिकल कॉलेज से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ़ रहा है.