जयपुर. राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थय विभाग की ओर से प्रदेश के गांवों और शहरों में स्वास्थय मित्र की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, विभाग की ओर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस योजना को लेकर काम पूरा कर लिया जाएगा.
निरोगी राजस्थान अभियान की लॉन्चिंग के बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पीएचसी, सब सेंटर्स और सीएससी स्तर पर इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान के गांवों और शहरों में आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मित्र बनाए जाएंगे, जहां गांव और शहर के हर वार्ड में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य मित्र बनाए जाएंगे.