राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिकित्सा विभाग करेगा 'स्वास्थ्य मित्र' नियुक्त, गांवों और शहरों में स्वास्थ्य को लेकर देंगे जानकारी

प्रदेश में चिकित्सा और स्वास्थय विभाग की ओर से प्रदेश के गांवों और शहरों में स्वास्थय मित्र की नियुक्ति की जाएगी. गांवों और शहरों में आम लोगों को स्वास्थय के प्रति जानकारी देने के लिए स्वास्थय मित्र बनाए जाएंगे.

राजस्थान स्वास्थय मित्र न्यूज, Rajasthan swasthya mitr News
राजस्थान स्वास्थय मित्र

By

Published : Dec 18, 2019, 7:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थय विभाग की ओर से प्रदेश के गांवों और शहरों में स्वास्थय मित्र की नियुक्ति की जाएगी. नियुक्ति को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, विभाग की ओर से मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस योजना को लेकर काम पूरा कर लिया जाएगा.

चिकित्सा विभाग करेगा स्वास्थ्य मित्र नियुक्त

निरोगी राजस्थान अभियान की लॉन्चिंग के बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के पीएचसी, सब सेंटर्स और सीएससी स्तर पर इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मंत्री शर्मा ने बताया कि राजस्थान के गांवों और शहरों में आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मित्र बनाए जाएंगे, जहां गांव और शहर के हर वार्ड में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य मित्र बनाए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुरः प्रदेश में शुरू हुआ 'निरोगी राजस्थान अभियान'

रघु शर्मा ने कहा कि इसके तहत ऐसे लोगों से संपर्क किया जाएगा जो गांव और शहरों में सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं. ऐसे लोगों को चयनित कर उन्हें चिकित्सा विभाग की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर 31 मार्च तक का टारगेट चिकित्सा विभाग ने बनाया है, जिसके बाद राजस्थान में इन स्वास्थ्य मित्रों को नियुक्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सा विभाग सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर भी स्वास्थ्य योजनाओं पर काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details