चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू निमोडिया रोड़ स्थित अपनत्व फ्यूचर जॉन एकेडमी ग्राउंड में शहीद दिवस पर ओलंपिक सीजन-3 सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में तीन ग्रुप तैयार कर मैराथन दौड़ कराई गई. जिसमें पांच साल से लेकर 16 साल तक के स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. वहीं एक ग्रुप युवा वर्ग था.
इस तीन किलोमीटर की दौड़ में बड़ौदिया गांव निवासी 8 वर्षीय कविता गुर्जर ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं मैराथन में युवा वर्ग में कई धावकों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर मोहित चौधरी रहे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और कोच हीरानंद कटारिया, विशिष्ट पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, लल्लूलाल कुमावत ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया.