राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में हनुमान बेनीवाल ने उठाई डकैत जगन गुर्जर के एनकाउंटर की मांग

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में राजस्थान के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का एनकाउंटर करने की मांग उठाई. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. डकैत जगन गुर्जर के आतंक को रोकने के लिए उसका एनकाउंटर किए जाने की अनुमति दी जाए.

हनुमान बेनीवाल ने उठाई डकैत जगन गुर्जर के एनकाउंटर की मांग

By

Published : Jun 21, 2019, 9:02 PM IST

जयपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोकसभा में राजस्थान के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर का एनकाउंटर करने की मांग उठाई. बेनीवाल ने संसद में राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाते हुए यह मांग की. बेनीवाल ने सदन में कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है और लगातार अपराध बढ़ रहे हैं, जिससे जनता परेशान है.

डकैत जगन गुर्जर पर डेढ़ सौ से अधिक लूट, हत्या, बलात्कार सहित कई मामलों का जिक्र करते हुए बेनीवाल ने कहा की इस कुख्यात अपराधी ने राजस्थान में आतंक फैला रखा है. अभी हाल ही में एक गांव में महिलाओं को नग्न करके घुमाने की वारदात को इस डकैत ने अंजाम दिया है. ऐसे में जगन गुर्जर के आतंक को रोकने के लिए उसका एनकाउंटर किए जाने की अनुमति दी जाए.

गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस लगातार कुख्यात अपराधी जगन गुर्जर की तलाश में जुटी है. कई बार पुलिस और जगन गुर्जर व उसके साथी आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों पक्षों में कई बार फायरिंग भी हुई है. लेकिन अब तक जगन गुर्जर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. राजस्थान पुलिस ने जगन गुर्जर को पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details