राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. बेनीवाल ने जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जनता के मध्य जनसेवा के लिए उपस्थित होने की बात भी लिखी है.

हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हनुमान बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Aug 6, 2020, 6:21 PM IST

जयपुर.राजधानी के RUHS अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राहत की सांस ली है. बेनीवाल की उपचार के दौरान कराई गई कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. खुद बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में कोरोना रिपोर्ट की कॉपी भी पोस्ट की है.

अपने ट्वीट में बेनीवाल ने लिखा है 'आप सभी की दुआओं, जन आशीर्वाद और डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा किए जा रहे इलाज के कारण आज मेरा #COVID19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बहुत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डॉक्टरों के निर्देशानुसार आप सभी के मध्य जन सेवा हेतु उपस्थित हो जाऊंगा.'

यह भी पढे़ं :चित्तौड़गढ़ में कोरोना के 22 नए पॉजिटिव केस, 5 साल की बच्ची भी संक्रमित

बेनीवाल ने जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जनता के मध्य जनसेवा के लिए उपस्थित होने की बात भी लिखी. बता दें कि 26 जुलाई को सांसद हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं उनकी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद हाल ही में उन्हें जयपुर के RUHS अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details