जयपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सीएम अशोक गहलोत के खड़े होने की अटकलों पर लगे विराम के बाद अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की लड़ाई शुरू हो गई है. गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है. यह भी चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस को राजस्थान समेत देश भर में परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बच्चू सिंह बैंसला ने ईटीवी भारत से (Bachchu Singh Bainsla exclusive interview) खास बातचीत की. इस दौरान बैंसला ने समाज की ओर से पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई. महासभा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने कहा कि सचिन पायलट जैसे व्यक्ति ने पीसीसी चीफ पद संभालने के बाद वेंटीलेटर पर पड़ी राजस्थान कांग्रेस को न केवल जीवित किया बल्कि पिछले विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचाया लेकिन तब भी उनको 'सीएम इन वेटिंग' रखा गया. अब कांग्रेस के पास मौका है कि वह उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचाए जिसने राजस्थान के गांव और ढाणियों की धूल और खाक छानकर पार्टी को निखारा है.
पढ़ें.Face to Face: राजस्थान में जाट सीएम की मांग तेज, समाज के बड़े नेता ने गहलोत के सामने रखी शर्त!
गुर्जर विधायकों में पायलट ही क्यों पर बोले बैंसला
बैंसला से पूछा गया कि गुर्जर समाज से केवल सचिन पायलट ही क्यों? इस पर उन्होंने कहा कि हर समाज को यह मांग रखने का अधिकार है कि उसके समाज का मुख्यमंत्री बने लेकिन गुर्जर समाज की (Bachchu Singh on sachin pilot) यह मांग वाजिब है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले चुनाव में राजस्थान में गुर्जर समाज ने एकजुट होकर वोट कांग्रेस को ही दिया था. वहीं बैंसला यह भी कहते हैं कि गुर्जर समाज से सचिन पायलट इसलिए क्योंकि वह पायलट ही थे जिन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को इतना मजबूत किया और गुर्जर समाज को कांग्रेस के पक्ष में खड़ा किया जिसके कारण कांग्रेस सत्ता में आई.
पढ़ें-आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!
मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ का फार्मूला पायलट के साथ क्यों नहीं अपनाया
महासभा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बच्चू सिंह बैंसला यह भी कहते हैं कि जब पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए मुख्यमंत्री के तौर पर आगे किया गया तो फिर राजस्थान में भी क्यों नहीं किया. सचिन पायलट विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ही थे. उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया गया. बैंसला ने कहा कि अब सचिन पायलट सीएम इन वेटिंग हैं और जो सबसे अगले पायदान पर होता है उसे ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.