जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में भी अब यह महामारी तेजी से विकराल रूप लेती जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब 50-50 बेड के कोविड-19 तैयार करने का सुझाव प्रमुख है.
कटारिया ने अपने पत्र के जरिए यह भी निवेदन किया कि इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ भी उपलब्ध है. कटारिया ने कहा कि गांव में आज भी लोगों के छोटे मकान हैं और कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो मजबूरन वहीं रहकर उपचार करता है, जिससे घर के अन्य सदस्यों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. कटारिया ने कहा यदि स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में ही कोविड-19 बन जाएगा तो वहां कम संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है. वहीं जो गंभीर संक्रमित हैं, उन्हें जिला प्रशासन एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था करें. कटारिया ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुझाव दिया था. तहसील स्तर पर सामुदायिक केंद्र पर यदि 1010 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए जाएं तो भी यहां कोविड-19 को काफी मदद मिलेगी.