जयपुर.राजस्थान विधानसभा में 4 दिन से चल रही बजट पर बहस के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. कटारिया ने कहा, कि पिछले बजट की अधिकतर योजनाएं अधूरी है तो नई घोषणा सरकार कैसे पूरा करेगी.
इस दौरान कटारिया ने बाड़मेर रिफाइनरी के लिए बजट में हुए महज 500 करोड़ के प्रावधान को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा कि 43 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए बजट में महज 500 करोड़ का प्रावधान किया गया तो क्या अगले 15 साल में रिफाइनरी लगाने का सरकार का विचार है.
हर विभाग और मद में किया कम बजट का प्रावधान
बजट बहस पर बोलते हुए गुलाबचंद कटारिया ने पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए बजट प्रावधान और खर्च किए गए फंड की तुलना मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुए प्रावधान से कर दिया. कटारिया ने कहा, कि इस बार 15.7 फीसदी विकास में आपका बजट घटा है, जबकि पूंजीगत व्यय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई गई. घटे हुए बजट में 1.6 फीसदी सामान्य शिक्षा का बजट कम हुआ, जबकि जनजाति विकास क्षेत्र के बजट में पिछली बार की तुलना में 27 करोड़ की कमी की गई है.
पढ़ें-ये गतिहीन, मुद्राविहीन, दृष्टिहीन और जुमलेबाजी का बजट हैः सतीश पूनिया
वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण पर पहले बजट में 1670 करोड़ का प्रावधान था जो घटकर 1667 करोड़ ही रह गया. कटारिया ने कहा, कि इसी तरह पर्यटन पर भी महज 31 फीसदी ही खर्च किया है. सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी मद पर पिछली भाजपा सरकार ने पहले साल में ही 43 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अपने दूसरे बजट में ही इसमें 5.2 फीसदी की कटौती की है.
कटारिया ने कहा, कि गहलोत सरकार ने 12 हजार 912 करोड़ का घाटा दिखाया. उन्होंने कहा कि खर्चा कम दिखाकर राजस्थान को गलत आंकड़े दिखा रहे हैं. कटारिया ने कहा, कि स्वास्थ्य व चिकित्सा, सिंचाई और जल पूर्ति के विभागों को छोड़कर लगभग हर विभाग में खर्चे व्यय को कम किया है.
पढ़ें-पिछली सरकार से हमें विरासत में मिले हैं, कॉलेजों में 50 फीसदी खाली पद : भंवर सिंह
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि सरकार दिसंबर तक का जो आंकड़े जारी किया है और जो आंकड़ा पेश किया है, वह काम धरातल पर हो जाएगा यह कोई साबित कर दे तो मैं आज ही सदन छोड़ कर चला जाऊंगा.