राजस्थान

rajasthan

राजस्थान-गुजरात रणजी मुकाबलाः गुजरात पहली पारी में 325 रन पर ऑल आउट

By

Published : Jan 12, 2020, 11:57 PM IST

राजस्थान और गुजरात के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में गुजरात अपनी पहली पारी में 325 रन पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ऋतुराज सिंह और तनवीर उल हक ने शानदार गेंदबाजी की, तो वहीं राजस्थान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की और 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए.

राजस्थान- गुजरात रणजी मुकाबला, Gujarat Ranji match
राजस्थान- गुजरात रणजी मुकाबला में राजस्थान की शानदार शुरुआत

जयपुर. शहर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान और गुजरात के बीच रणजी मुकाबले में रविवार को गुजरात की पहली पारी 325 रन सिमट गई. गुजरात की ओर से समित गोहिल ने सबसे अधिक 93 रन बनाए और पारी को 325 रन तक पहुंचाया.

राजस्थान- गुजरात रणजी मुकाबला में राजस्थान की शानदार शुरुआत

वहीं राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज ऋतुराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके. इसके अलावा तेज गेंदबाज तनवीर उल हक ने भी तीन विकेट लिए. वहीं अपनी पहली पारी की शुरुआत राजस्थान ने सधी हुई की. सलामी बल्लेबाज यश कोठारी और मनिंदर सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन यश कोठारी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पढ़ेंः राजस्थान-गुजरात रणजी मुकाबला शुरू, गुजरात की सधी हुई शुरुआत

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक राजस्थान में 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं और मनिंदर सिंह 61 और महिपाल 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है, तो वहीं गुजरात की ओर से पीयूष चावला ने एक विकेट झटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details