जयपुर.राजधानी जयपुर में शासकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियार के साथ एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जीआरपी पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, जीआरपी अजमेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगीता मीणा और जीआरपी जयपुर व्रताधिकारी गोपाल सिंह के निर्देशानुसार थाना अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
दरअसल, जीआरपी थाना जयपुर पुलिस की तरफ से राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान शनिवार को हार्डकोर अपराधी बिरदी चंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार जब्त किया है. फिलहाल, जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.