जयपुर.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ग्रेटर नगर निगम की ओर से महिला कार्मिकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान निगम के कार्य के दौरान महिला कर्मचारियों के सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए (Mayor Soumya Gurjar made many announcements ) महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने कई अहम घोषणाएं की. उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रयास करते हुए महिला सफाई कर्मचारियों के लिए हेल्थ चेकअप, योगा शिविर और कच्ची बस्ती की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट शिविर लगाए जाएंगे. जिस दिन महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाएंगी वो समाज की मुख्य धुरी में आ जाएंगी. इस दौरान विशेष योग्यजन सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.
उन्होंने बताया कि मुख्यालय और जोन कार्यालय पर एक गुलाबी पेटी भी लगाई जाएगी. जिसमें महिला कार्मिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को साझा कर सकेंगी. इसके निस्तारण के लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर एक्शन भी लिया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें रैप सिंगर्स ने अपने अंदाज में महिलाओं की महत्ता बताई और शहर में स्वच्छता रखने का भी संदेश दिया. इस दौरान सांस्कृतिक समिति की चेयरमैन दुर्गेश नंदिनी, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा सहित निगम से जुड़ी महिला जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहीं.