राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी को PCC चीफ डोटासरा का पत्र, लिखा- करोड़ों कार्यकर्ताओं की आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा हैं. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि भाजपा की तानाशाही का कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में डटकर सामना कर रही हैं. इस नेतृत्व का कोई विकल्प नहीं हो सकता.

Govind Singh Dotasara Latest News, Dotasara letter to Sonia Gandhi
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र

By

Published : Aug 24, 2020, 6:30 PM IST

जयपुर.CWC की बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी में उपजे विवाद के बाद अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखा हैं. डोटासरा ने अपने पत्र के जरिए लिखा है कि गांधी परिवार के नेतृत्व में ही कांग्रेसी फिर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकती है. साथ ही देशवासियों के सामने उत्पन्न संकट और चुनौतियों पर भी विजय पाई जा सकती है.

अपने पत्र में गोविंद सिंह डोटासरा ने 23 कांग्रेस नेताओं के पत्र के सार्वजनिक होने को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया है. डोटासरा ने अपने पत्र में लिखा की आर्थिक समानता का अवसर देने के लिए और विभिन्न पब्लिक सेक्टर यूनिट्स की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय हुई. गांधी परिवार के नेतृत्व में भारत में खूबसूरत लोकतंत्र की स्थापना हुई.

गोविंद सिंह डोटासरा का पत्र

पढ़ें-कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया गांधी

लेकिन उसका विनाश करने में RSS और केंद्र की सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. डोटासरा ने पत्र में लिखा कि भाजपा द्वारा गोवा, मणिपुर ,कर्नाटक और मध्य प्रदेश की विधायिका के साथ जो सलूक किया गया, वह जगजाहिर है. हाल ही में भाजपा ने राजस्थान में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा. जिसे कांग्रेस पार्टी के समर्थित विधायकों ने सफल नहीं होने दिया.

पढ़ें-सोनिया गांधी के समर्थन में CM गहलोत का Tweet, लिखा- उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए पार्टी का नेतृत्व

AICC की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार का गठन हुआ. वर्तमान समय में जब देश में अलोकतांत्रिक ताकतें अपनी चरम सीमा पर हों, जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही हो, ऐसी परिस्थितियों में भाजपा की तानाशाही का डटकर सामना कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कर रही है. इस नेतृत्व का कोई विकल्प नहीं हो सकता.

पढ़ें-'गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल सकती कांग्रेस'

कुछ कांग्रेसी नेताओं का सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बारे में प्राप्त समाचार दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी खबरें भाजपा के प्रयासों को बल देती देने वाली साबित होंगी. हम सब कांग्रेस जन आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश की कांग्रेस पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था रखते हैं. आपके मार्गदर्शन में ही राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है, आपके नेतृत्व मार्गदर्शन में ही जनहित है. देश हित की योजनाओं का विस्तार और नवीन योजनाएं लागू की गई हैं. जिससे गरीब किसान, मजदूर, युवकों को लाभ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details