जयपुर. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डोटासरा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कोरोना पॉजिटिव, CM गहलोत और पायलट ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं, सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद मंगलवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को सीकर आवास पर ही आइसोलेट कर लिया है. विगत कुछ दिनों से संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं.
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा के पॉजिटिव होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआएं शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के कोरोना संक्रमित होने के समाचार प्राप्त हुए हैं. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.