जयपुर. देश में इन दिनों दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर फिर से चर्चा छिड़ी हुई है कि इसके पीछे कारण क्या है. एक चर्चा यह भी है कि क्या पाश्चात्य संस्कृति इसके लिए जिम्मेदार है या इंटरनेट का दुरुपयोग. राजस्थान के डीजीपी ने दो दिन पहले कहा था कि इंटरनेट का गलत प्रयोग इन घटनाओं के पीछे है.
ऐसे में अब इस पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी युवाओं से पाश्चात्य संस्कृति ना अपनाकर महापुरुषों का साहित्य पढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जब आदमी के पास लिटरेचर बढ़ जाता है, तो उसके पास ज्ञान लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है, लेकिन वह किस तरीके का ज्ञान उस लिटरेचर में से लेता है. यह उसको समझना चाहिए.