जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नवनियुक्त 13 जिला अध्यक्षों से वीसी के माध्यम से बैठक ली. इस दौरान डोटासरा ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से जिला कार्यकारिणी विस्तार और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के मुद्दे पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने जिले में चलाए जा रहे कांग्रेस सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की.
डोटासरा ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर भी नवनियुक्त जिला अध्यक्षों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के साथ भी चर्चा की और उन्हें कहा कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान के साथ जोड़कर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएं.उन्होंने विधायकों और नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को डिजिटल मेंबरशिप को लेकर बताया कि इसके लिए प्रदेश स्तर पर 10 कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 7-7 चीफ इनरोलर भी नियुक्त किए जाएंगे. जिनके पास उस विधानसभा क्षेत्र के 30 से 40 बूथों का प्रभार होगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान के सभी 50062 बूथों पर दो-दो कार्यकर्ता नियुक्त किए जाएंगे, जो कि डिजिटल माध्यम से अपने बूथों पर 100 व्यक्तियों को कांग्रेस का सदस्य बनाएंगे.