जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी पर आधारित कॉफी टेबल बुक 'कलराज मिश्र निमित्त मात्र हूं मैं' का लोकार्पण गुरुवार को राजभवन में होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पुस्तक का लोकार्पण करेंगे. डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति डॉ. देवस्वरूप कॉफी टेबल बुक की समीक्षा प्रस्तुत करेंगे. पुस्तक का लेखन डॉ. डीके टकनेत और राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.
कोरोना के खिलाफ जंग में शहीद हुए डॉक्टरों को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि कोरोना के इस विकट दौर में जिन चिकित्सकों ने अपनी जान तक की परवाह नहीं की, वे पूरे समाज के लिए मिसाल हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने इस दौर में मानवता की जो सेवा की है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. वे 'डॉक्टर्स डे ईव' कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने कोरोना काल में सेवाएं देते शहीद हुए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जीवन ईश्वर प्रदत्त है. लेकिन इस जीवन को बचाने का काम डॉक्टर ही करते हैं.
राज्यपाल कलराज मिश्र का बयान यह भी पढ़ें:PAK नहीं जाएगा, इंदिरा गांधी नहर का पानी : सीएम गहलोत
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि डॉक्टर बिना किसी भेदभाव के जीवन बचाने का पवित्र कार्य करते हैं और कोरोना महामारी में भी चिकित्साकर्मियों की सेवाएं शानदार रही हैं. उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर भारत रत्न डॉ. बीसी रॉय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी चिकित्सा सेवा के अपने कार्य को कभी नहीं छोड़ा.