जयपुर. कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी बना हुआ है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश भर में एडवाइजरी जारी की गई है. राजस्थान में सभी पर्यटक स्थल, धार्मिक स्थल और तमाम सार्वजनिक स्थलों को बंद कर धारा 144 लगाई गई है. जिससे किसी भी जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो.
कोरोना वायरस की दहशत के बीच डॉक्टर से परामर्श और ट्रीटमेंट को लेकर लोगों का हॉस्पिटल और क्लिनिक जाना कम नहीं हो रहा. जबकि अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में ही वायरस फैलने की सबसे ज्यादा आशंका होती है. डॉक्टर के दिखाने के लिए हॉस्पिटल या क्लीनिक पर होने वाली भीड़ को कम करने और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गोनियर ऐप तैयार किया गया है.
लाइव ट्रैकिंग पर बेस्ट स्टार्टअप एक ओर जहां पेशेंट्स को क्लीनिक के बाहर लाइन की लाइव स्टेटस की जानकारी देकर उनका समय बचाता है. वहीं, दूसरी ओर डॉक्टर को भी अपने क्लीनिक पर बेवजह पेशेंट की भीड़ और पार्किंग समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. जयपुर के देवांशु गुप्ता और रितेश खंडेलवाल ने बताया कि लोगों को डॉक्टर से मिलने और दवा लेने के लिए हॉस्पिटल या क्लीनिक जाना पड़ता है.