जयपुर. वर्ष 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध को 50 वर्ष हो चुके हैं. इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाई थी. भारतीय सेना इस उपलब्धि को स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर सेलिब्रेट कर रही है. इसके तहत मंगलवार को जयपुर में भारतीय सेना की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर ध्रुव, रुद्र और चेतक ने अपना दम दिखाया और दुश्मन पर फतह हासिल की.
रविवार को भारतीय सेना की शानदार जीत को चिह्नित करने के लिए आर्मी मल्टी एक्टिविटी रेगलिया (अमर) का आयोजन जयपुर के रामबाग पोलो मैदान पर किया गया. आयोजन के दौरान 1971 के युद्ध नायकों को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा और लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर की ओर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सेना बैंड की ओर से शो सहित विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन किया गया. इसके तहत सेना के डॉग शो, जंपिंग हॉर्स, स्किल राइडिंग, मोटरसाइकिल राइडिंग, और घुड़सवारी को प्रदर्शित करने वाली टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी.