राजस्थान

rajasthan

Gold-Silver Price 21 July : सोना 300 और चांदी 600 रुपये हुई सस्ती, जानें आज के दाम

By

Published : Jul 21, 2021, 12:18 PM IST

सोने और चांदी (Gold and Silver Price) के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोने के दाम लगातार 48 से 50 हजार के बीच बने हुए हैं. सर्राफा बाजार के आंकड़ों की मानें तो आज सोने के दाम में 300 रुपये और चांदी के दाम में 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

सोना-चांदी सस्ता, gold and silver cheap
सोना-चांदी सस्ता

जयपुर. बहुमूल्य और सबकी पसंदिदा धातुओं में शुमार सोने की कीमतों में लगातार उथलपुलथल जारी है. बुधवार के दिन सोने और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है. सर्राफा बाजार की ओर से आज सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसमें सोने की कीमत में 300 रुपए की कमी देखने को मिली, वहीं चांदी की कीमत में भी 600 रुपये की कमी आई है.

बीते दिनों राजधानी जयपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,650 दर्ज की गई थी, जो आज 300 रुपए की कमी के बाद 49 हजार 350 रुपये प्रति तोला हो गई. वहीं बीते दिन चांदी प्रति किलो कीमत 69,300 रुपये प्रति किलो थी, जो आज 600 रुपये की कमी के बाद 68,700 रुपये प्रति किलो हो गई है.

सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें तो इस समय कोरोना वायरस का असर सोने और चांदी के दामों में देखने को मिल रहा है, क्योंकि बाहर से आने वाले सोने के दाम में तेजी आ रही है, जिसकी वजह से इन दोनों ही धातुओं के दामों में भी उतार चढ़ाव दर्ज की जा रही है.

पढ़ें-Gold-Silver Price 16 July : 7 दिन में सोना 675 और चांदी 900 रुपये हुई महंगी, जानें आज के दाम

अनलॉक के बाद से रोजाना ज्वेलरी बाजार में 10 से 13 करोड का कारोबार : जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष केलाश मित्तल ने बताया कि अनलॉक के बाद से दुकानें खुली तो उसका फायदा ज्वेलरी कारोबारी को भी मिला है. राजधानी जयपुर में रोजाना करीब 10 से 13 करोड़ का कारोबार सोने और चांदी के आभूषणों का हो रहा है. आने वाले दिनों में व्यापार और बढ़ेगा और त्योहारी सीजन आने के बाद दोनों धातुओं के दामों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details