जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कराने में कामयाब रहे शिक्षा विभाग ने अब स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कमर कसी है. 3 सितंबर से स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल शेड्यूल किया गया है. वहीं अब से स्टेट ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाली छात्राओं को फीस भी नहीं देनी होगी. इसके लिए बोर्ड ने महिला अधिकारिता विभाग के साथ एमओयू किया है.
इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में स्टेट ओपन बोर्ड में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को अब फीस नहीं देनी पड़ेगी. महिला अधिकारिता विभाग और स्टेट ओपन बोर्ड के बीच हुए एमओयू के अनुसार छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
यह शुल्क महिला अधिकारिता विभाग वहन करेगा हालांकि अतिरिक्त विषय शुल्क, टीओसी, आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का शुल्क छात्राओं को ही वहन करना होगा. वहीं कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं का अब नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद अब उसी मॉडल पर राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी.