राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टेट ओपन बोर्ड : अब से 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देनी होगी फीस, 3 सितंबर से होंगी परीक्षाएं - jaipur news

स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं को 3 सितंबर से शेड्यूल किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब सब सामान्य होता जा रहा है. ऐसे में परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया गया है. वहीं अब से स्टेट ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाली छात्राओं को फीस भी नहीं देनी होगी.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज,  jaipur news, rajasthan latest news in hindi
स्टेट ओपन बोर्ड में छात्राओं को नहीं देनी पड़ेगी फीस

By

Published : Aug 3, 2020, 1:09 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कराने में कामयाब रहे शिक्षा विभाग ने अब स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कमर कसी है. 3 सितंबर से स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम टेबल शेड्यूल किया गया है. वहीं अब से स्टेट ओपन बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाली छात्राओं को फीस भी नहीं देनी होगी. इसके लिए बोर्ड ने महिला अधिकारिता विभाग के साथ एमओयू किया है.

स्टेट ओपन बोर्ड में छात्राओं को नहीं देनी पड़ेगी फीस

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में स्टेट ओपन बोर्ड में एडमिशन लेने वाली छात्राओं को अब फीस नहीं देनी पड़ेगी. महिला अधिकारिता विभाग और स्टेट ओपन बोर्ड के बीच हुए एमओयू के अनुसार छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए प्रवेश शुल्क, पुनः प्रवेश शुल्क, आंशिक प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.

यह शुल्क महिला अधिकारिता विभाग वहन करेगा हालांकि अतिरिक्त विषय शुल्क, टीओसी, आवेदन पत्र ऑनलाइन करने का शुल्क छात्राओं को ही वहन करना होगा. वहीं कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं का अब नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद अब उसी मॉडल पर राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी.

यह भी पढ़ें :गुर्जरों सहित अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की मंजूरी, राज्य कैबिनेट ने लिया फैसला

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्टेट ओपन की परीक्षाओं को 3 सितंबर से शेड्यूल किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब सब सामान्य होता जा रहा है. ऐसे में परीक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया गया है.

बता दें कि स्टेट ओपन बोर्ड में 10वीं और 12वीं के कुल 38 विषयों में 1 लाख 28 हजार छात्रों की परीक्षाएं होनी हैं. इसके लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए गए हैं. वहीं परीक्षाओं के आयोजन के दौरान छात्रों की स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details