जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में शादी का झांसा (pretext of marriage) देकर एक 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म (Girl raped) करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में कृष्ण कुमार मीणा नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता की आरोपी से मार्च 2021 में मुलाकात हुई और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों आपस में मिलने जुलने लगे और साथ घूमने लगे.
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे शादी करने का झांसा (pretext of marriage) दिया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म (rape in hotel ) की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो उसने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया.