जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार दशहरा बीतते ही राज्य कर्मचारियों को दोहरा तोहफा देने जा रही है. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि दीपावली बोनस को लेकर अध्ययन पूरा (Diwali Bonus to Rajasthan employees) करें. सब कुछ ठीक रहा, तो प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को अक्टूबर माह में बोनस की सौगात मिल जाएगी.
वित्त विभाग जुटा तैयारियों में: प्रदेश की गहलोत सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर 7 लाख कर्मचारियों को खुश करने में लगी है. बिना डिमांड OPS के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बिना डिमांड दीपावली बोनस का तोहफा देने की तैयारी में है. उनके लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. केंद्र सरकार की घोषणा के साथ राज्य सरकार भी दिपावली बोनस का एलान कर सकती है. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को है, उम्मीद है कि बोनस की राशि कर्मचारियों के अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आए. गहलोत सरकार के इस कदम से राज्य के 7 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. वित्त विभाग ने राज्य सरकार के निर्देश के बाद तैयारी तेज कर दी है.
पढ़ें:Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार
महंगाई भत्ते के लिए केंद्र पर नजर: पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राजस्व में भारी कमी आई थी, इसके बावजूद भी गहलोत सरकार ने राज्य कर्मियों को दीपावली का बोनस दिया था. इस बार आर्थिक गतिविधियां पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर हैं. सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है, तो प्रदेश सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की राशि बढ़ाते हुए उनके सामान्य प्रावधायी निधि या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा करा सकती है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी करने का मन बना कर चल रहे हैं.