जयपुर.माली हालत से जूझ रही गहलोत सरकार ने राजस्थान सरकार से जुड़े सभी विश्राम भवनों, सर्किट हाउस, राजस्थान हाउस, जोधपुर हाउस, नई दिल्ली में आवास, भोजन की दरों में बढ़ोतरी की है. हालांकि, सरकार इसके पीछे सर्किट हाउस सहित सभी विश्राम गृह में दी जाने वाली सुविधाओं में क्वॉलिटी और बेहतर की जा सके.
गहलोत सरकार ने दिसंबर 2015 के बाद में वापस दरों को रिवाइज किया है. माना जा रहा है कि इससे विश्राम भवनों की स्थिति में सुधार होगा. दरअसल, गहलोत सरकार कोरोना काल के बीच लगातार प्रदेश की आर्थिक हालातों को लेकर लगातार कहती रही है. सीएम अशोक गहलोत केंद्र से जीएसटी के बदले मिलने वाले पैसे को लेकर भी लगातार कहते रहे जीएसटी लागू होने के साथ राज्य सरकार के हाथ में शराब की दरों में बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल वेट और स्टॉम्प ड्यूटी सहित कुछ ही सोर्सेज हैं, जिसके जरिए राज्य की इनकम बढ़ाई जा सके.
यह भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 10 लाख का सोना
- यह बढ़ाई दरें
राजस्थान हाउस नई दिल्ली एवं विश्राम भवनों में कैटेगरी (अ) (3) की दरें...
- जयपुर के अलावा राजस्थान में दर
- सुईट की दर 100 की जगह 200
- एसी 100 की जगह 200
- नॉन एसी 75 की जगह 100
- चाय 4 की जगह 10
- कॉफी 06 की जगह 15
- नास्ता 30 की जगह 60 रुपए में मिलेगा
यह भी पढ़ें:गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'
2. जयपुर विश्राम भवन की दर...
- सुईट की दर 150 की जगह 300
- एसी 150 की जगह 300
- नॉन एसी 100 की जगह 200
- चाय 4 की जगह 10
- कॉफी 06 की जगह 15
- नास्ता 30 की जगह 60 रुपए में मिलेगा
3. राजस्थान हाउस, जोधपुर हाउस की दर
- सुईट की दर 300 की जगह 400
- एसी 300 की जगह 400
- नॉन एसी 100 की जगह 200
- चाय 4 की जगह 10
- कॉफी 06 की जगह 15
- नास्ता 30 की जगह 60 रुपए में मिलेगा
4. राजस्थान स्थित विश्राम भवनों में कैटेगरी (अ)(2)(3) कैटेगरी (ब) की दरें
अन्य राज्य के जज, अवकाश पर राज्य के पात्र अधिकारी एवं अखिल भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कैटेगरी (अ)(2)...
- VIP सुईट 350 की जगह 500 रुपए में
- एसी 200 की जगह 300 रुपए में
- कूलर कमरा 125 की जगह 175 रुपए में
- लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपए में
5. अन्य राज्य, भारत सरकार के अधिकारी, पूर्व मंत्री विधायक एवं पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी कैटेगरी (अ)(3)
- VIP सुईट 900 की जगह 1000 रुपए में
- एसी 400 की जगह 500 रुपए में
- कूलर कमरा 250 की जगह 375 रुपए में
- लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपए में
6. राजस्थान हाउस नई दिल्ली में निर्धारित दर
- VIP सुईट 300 की जगह 400 रुपए में
- एसी 300 की जगह 400 रुपए में
- लंच, डिनर 40 की जगह 100 रुपए में