राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुशखबरी...राज्य के 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के 6 लाख राज्य कर्मचारियों (diwali bonus for 6 lakh employees) को सौगात दी है. सीएम ने दीपावली के मौके पर राज्य कर्मचारियों को बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Gehlot government approved a diwali bonus,  diwali bonus for 6 lakh employees
6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस.

By

Published : Oct 14, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:26 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कार्मिकों को दीपावली के अवसर पर (diwali bonus for 6 lakh employees) बोनस के रूप में सौगात दी है. गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारी लाभांवित होंगे. राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस के प्रस्ताव को सीएम गहलोत ने मंजूरी दे दी है.

प्रस्ताव के अनुसार यह लाभ राज्य सेवा के अधिकारियों (राजपत्रित) को छोड़कर राज्य कर्मचारियों को मिलेगा. इसके तहत जो राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे-मैट्रिक्स लेवल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और इससे नीचे के लेवल का वेतन ले रहे हैं, उन्हें लाभ मिलेगा.

पढ़ेंः राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, गहलोत सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

यह बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी देय होगा. तदर्थ बोनस की गणना वर्ष 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7000 रुपए और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी. यह बोनस 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा. इस प्रकार प्रत्येक कार्मिक को अधिकतम 6774 रूपए तदर्थ बोनस मिलेगा. बता दें कि बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नकद भुगतान एवं शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी. राज्य सरकार इस पर 500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करेगी.

कर्मचारियों ने की थी मांगःअखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी एकीकृत महासंघ ने शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कर्मचारियों को बोनस देने के लिए ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन में कहा गया था. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की घोषणा से प्रदेश के 6 लाख कर्मचारियों को खुशी मिली है . कर्मचारी यही उम्मीद कर रहे थे कि दिवाली से पहले अगर सरकार बोनस देती है तो कर्मचारी उस पैसे से अच्छे से दिवाली मना सकते हैं.

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details