जयपुर.चाकसू में सड़क हादसे में 6 REET अभ्यर्थियों की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही सरकार ने अभ्यर्थियों की मौत पर आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सरकार ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार मुआवजा राशि की घोषणा की है.
पढ़ें- चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत और 5 घायल...REET परीक्षा देने जा रहे थे सीकर
मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा.
साथ ही गहलोत ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करता हूं कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें. तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन न चलाएं. यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है.