जयपुर.पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. गहलोत ने कहा, एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान तो वहीं दूसरी महंगाई ने भी कमर तोड़ दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद, पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. इतना ही नहीं कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर से अधिक हो गए हैं.
एक ओर जहां कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया. गहलोत ने ट्वीट कर कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद, पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए लीटर से अधिक हो गए हैं. एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है. वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है.