राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः लीकेज होने से फटा गैस सिलेंडर, इलाके में मचा हड़कंप...टला बड़ा हादसा

जयपुर में जोहरी बाजार में एक घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

जयपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, cylinder blast in jaipur
लीकेज होने से फटा गैस सिलेंडर

By

Published : Sep 15, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:36 PM IST

जयपुर.राजधानी के जोहरी बाजार स्थित रामलालजी के रास्ते में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. मकान की दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने से आग लग गई. जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया. आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

पढ़ेंःजमीनी विवाद में 2 गांवों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष, महिला समेत 6 से अधिक लोग घायल

आग लगने से मोहल्ले में चारों तरफ धुआं छा गया, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया. लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. पुलिस प्रशासन ने आग लगने वाले मकान के पास से अन्य मकानों में रहने वाले लोगों को भी बाहर निकाला, ताकि बड़ी हानि ना हो. इसके साथ ही इलाके में बिजली सप्लाई भी बंद करवाई गई.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद ऊपर मकान में चेक किया हालांकि मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. आगजनी की घटना से जनहानी होने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है. मकान में रखा काफी सामान भी जलकर राख हो गया. आग बुझने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ेंःधौलपुर : 14 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात, पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली

पुलिस के मुताबिक जोहरी बाजार के रामलाल जी के रास्ते में तुलसीराम शर्मा के मकान में आग लगी थी, दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं. जिसमें गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. आग लगने पर गैस सिलेंडर भी फट गया. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details