राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर मुन्ना तलवार की कोरोना से मौत

जयपुर में कोरोना से एक गैंगस्टर की मौत हो गई है. गैंगस्टर मुन्ना तलवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी आज यानी रविवार को मौत हो गई है.

राजस्थान कोरोना न्यूज, Jaipur news
गैंगस्टर मुन्ना तलवार की कोरोना से मौत

By

Published : Sep 20, 2020, 2:18 PM IST

जयपुर.रामगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंगस्टर मुन्ना तलवार की कोरोना से मौत हो गई. गैंगस्टर मुन्ना तलवार जयपुर सेंट्रल जेल में बंद था. इस दौरान कोरोना संक्रमित होने पर उसे आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने रविवार तड़के दम तोड़ दिया.

गैंगस्टर मुन्ना तलवार की मौत

बता दें कि फरवरी महीने में गैंगस्टर ने राजधानी के आधा दर्जन थाना इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. जयपुर पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद गैंगस्टर मुन्ना तलवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही मुन्ना तलवार जमानत पर जेल से बाहर आ गया और फिर से अपनी गैंग के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी और सट्टे के धंधे में लिप्त हो गया.

जिस पर जयपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर का पक्का इलाज करने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर से निवेदन कर मुन्ना तलवार को राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. इस एक्ट के तहत गिरफ्तार होने के बाद किसी भी आरोपी को 1 साल तक जमानत नहीं मिल सकती है.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: भाजपा के निवर्तमान पार्षद की कोरोना से मौत

मुन्ना तलवार के पर कतरने के बाद उसकी गैंग के अन्य बदमाशों को भी राजपासा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गैंगस्टर मुन्ना तलवार के खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास और फायरिंग के 2 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. जयपुर सेंट्रल जेल में सजा काटने के दौरान गैंगस्टर मुन्ना तलवार कोरोना संक्रमित हो गया और स्थिति बिगड़ने पर उसे RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details