जयपुर. फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी को मिले नोटिस के बाद इस मामले में सियासत गरमा गई है. अब तक जोशी के समर्थक अलग-अलग स्थानों पर इस मसले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी और होर्डिंग पोस्टर दिखा कर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब शेखावत समर्थकों ने भी जोशी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े समर्थकों और भाजपा नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय से लेकर राजमहल चौराहे के आगे तक पैदल मार्च निकाला और फिर अपना विरोध जाहिर करने के लिए महेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की माटी का लाल बताया और यह भी कहा कि शेखावत को भगोड़ा कहने वाले कांग्रेस के नेता खुद इस मामले में पुलिस की जांच से बच रहे हैं.