राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कार बुक करने के नाम पर 1 लाख 99 हजार की ठगी, मामला दर्ज

राजधानी के महेश नगर थाने में कार बुक कराने के नाम पर 1 लाख 99 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जयपुर ठगी न्यूज, Jaipur Cheating News

By

Published : Sep 22, 2019, 4:31 PM IST

जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाने में एक व्यक्ति ने कार बुक कराने के नाम पर मोरानी मोटर्स के कर्मचारियों की ओर से 1 लाख 99 हजार रुपये की ठगी करने का प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कार बुक कराने के नाम पर ठगी

बता दें कि पीड़ित अजीत सिंह शेखावत ने मई 2019 में महेश नगर इलाके में रिद्धि-सिद्धि स्थित हुंडई मोरानी मोटर्स कंपनी में वेनो कार बुक करवाई थी. कंपनी में कार्यरत ब्रांच मैनेजर मिलन खन्ना ने कार की बुकिंग करते हुए 15 दिन में कार की डिलीवरी देने की बात कही और 21 हजार रुपए की बुकिंग राशि ले ली. एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पीड़ित को गाड़ी डिलीवर नहीं की गई तो उसने कंपनी में संपर्क किया.

पढ़ें- उपचुनाव की तरीखों के एलान के साथ BJP की तैयारी शुरू, राजेंद्र राठौड़ को मंडावा तो अरुण चतुर्वेदी को खींवसर की जिम्मेदारी

जानकारी के अनुसार कंपनी से संपर्क करने पर कंपनी ने 1 महीने में कार डिलीवर करने की बात कही और एक महीने बाद भी पीड़ित को गाड़ी डिलीवर नहीं की. वहीं, एक महीने बाद जब पीड़ित ने कंपनी में संपर्क किया तो उसे गाड़ी दूदू तक पहुंचने की बात कहते हुए करीब एक लाख 78 हजार रुपए की राशि जमा कराने को कहा गया. इस पर पीड़ित ने उक्त राशि कंपनी में जमा करा दी और उसके बावजूद भी उसे गाड़ी डिलीवर नहीं की गई.

वहीं, जब पीड़ित ने कंपनी की भावना जुनेजा से संपर्क किया और उसे राशि जमा कराने के बाद भी गाड़ी की डिलीवरी नहीं करने की बात कही. तो भावना जुनेजा ने कहा कि कंपनी के अकाउंट में कोई भी राशि जमा नहीं हुई है. जब पीड़ित ने जमा कराई गई राशि की रसीद कंपनी में दिखाई तो उन रसीदों को फर्जी बता दिया गया. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने महेश नगर थाने में भावना जुनेजा और मिलन खन्ना के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details