राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 10, 2020, 4:49 AM IST

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव : चौथे चरण के चुनाव स्थगित, अब 9171 की बजाए 6759 पंचायतों में ही होंगे चुनाव, पहले, दूसरे व तीसरे चरण में भी आंशिक बदलाव

प्रदेश में पंचायत चुनाव कार्यक्रम में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आंशिक बदलाव किया गया है. पंचायत पुनर्गठन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए स्टे के बाद आयोग ने इस चुनाव कार्यक्रम में बदलाव किया है. आयोग ने चौथे चरण में प्रस्तावित 1954 पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं. वहीं पहले, दूसरे व तीसरे चरण के चुनाव में भी आंशिक बदलाव हुआ है.

Fourth phase panchayat elections postponed in rajasthan, rajasthan panchayat election, now elections will be held in 6759 panchayats instead of 9171, राजस्थान में चौथे चरण के पंचायत चुनाव स्थगित
चौथे चरण के पंचायत चुनाव स्थगित

जयपुर. पंचायत पुनर्गठन के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए स्टे के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव किया है. आयोग ने चौथे चरण में प्रस्तावित 1954 पंचायतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

चौथे चरण के पंचायत चुनाव स्थगित

वहीं शेष तीन चरणों में 9171 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव अब केवल 6759 पंचायतों में ही होंगे. यानी की शेष बची पंचायतों में चुनाव अभी स्थगित रहेंगे. इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. चौथे चरण के कार्यक्रम की लोक सूचना आयोग के आगामी आदेश तक जारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : जयपुर : अंतिम दिन 340 नामांकन लिए वापस, अब तीन पंचायत समितियों में 597 उम्मीदवार मैदान में

सीलबंद लिफाफे में रखे जाएंगे नामांकन पत्र
प्रदेश में प्रथम चरण की चुनाव प्रकिया शुरू हो चुकी है. नामांकन पत्र भी भरे जा चुके हैं. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच व सरपंच पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों व उनसे संबंधित दस्तावेजों को आगामी आदेश तक सीलबंद कर रखने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पहले चरण में अभी तक 3847 पंचायतों में चुनाव हो रहे थे. जबकि परिवर्तित कार्यक्रम के अनुसार अब केवल 2726 पंचायतों में ही चुनाव हो रहे हैं. यानी कि 1121 पंचायतों में नामांकन पत्र सीलबंद लिफाफे में रखे जाएंगे.

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 13 दिसंबर को 15 नवम्बर की अधिसूचना के बाद जारी की गई अधिसूचनाओं को अपास्त कर दिया था. जिसके बाद आयोग ने 15 नवम्बर की अधिसूचना के अनुसार ही चुनाव कार्यक्रम जारी किया. एक दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को आगामी आदेश तक स्टे कर दिया है.

ऐसे बदला तीनों चरणों का चुनाव कार्यक्रम

चरण पहले अब
पहला 3847 2726
दूसरा 3191 2333
तीसरा 2131 1700
कुल 9171 6759

ABOUT THE AUTHOR

...view details