जयपुर.राजधानी की बनीपार्क थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चेन, मोबाइल और पर्स स्नैचिंग करने व दोपहिया वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. इस दौरान पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई मोटर साइकिल और साथ ही लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. वहीं, गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
इलाके में बढ़ रही चैन स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए बनीपार्क थाना पुलिस ने नाकाबंदी की. बता दें कि इस नाकाबंदी के दौरान ही चोरी की बाइक पर सवार होकर जाते हुए चारों संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा. पुलिस ने जब चारों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने बाइक चुराने की बात कबूली. पुलिस ने अखलेश कुमार, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी की 7 बाइक और सरेराह राहगीरों से लूटे गए 5 मोबाइल फोन बरामद किए.