जयपुर.राजधानी के नारायण निवास में मिलिटेरिया 2021 कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हो रही इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत, टाटा डिफेंस के एमडी सुकरन और डीसीएम श्रीराम के आलोक बी श्रीराम जैसे स्पीकर ने कॉन्फ्रेंस में चर्चा-परिचर्चा की.
आत्मनिर्भर भारत और साइबर थ्रेट्स जैसे विषयों पर हो रही ये कॉन्फ्रेंस भारत में डिफेंस इंडस्ट्री को लेकर नए आयाम स्थापित करेगी. वहीं, भारत को मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट्स के साथ एक सुपर पावर बनाने में यह कॉन्फ्रेंस काफी मददगार साबित होगी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि जब भी सुरक्षा को लेकर चुनौती की बात कही जाती है, तब एक बड़ी चुनौती छोड़ दी जाती है और वे आर्थिक ग्रोथ के सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे डिस्कस नहीं किया जाता है.