राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जमीनी और हवाई दौरे के बयानों में भड़की भाजपा की अंदरूनी सियासत, पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत - jaipur news

जमीनी और हवाई दौरे के बयानों को लेकर भाजपा की अंदरूनी सियासत भड़क गई है. पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने सतीश पूनिया के बयान को अनुशासनहीनता के दायरे में बताते हुए पार्टी अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है.

Rohitash Sharma, Vasundhara Raje
पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत

By

Published : Aug 17, 2021, 2:10 PM IST

जयपुर.हाड़ौती के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पिछले दिनों हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हवाई दौरे और उस पर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान पर भाजपा के भीतर अंदरूनी सियासत भड़क गई है. पार्टी से बाहर चल रहे पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने पूनिया के बयान को अनुशासनहीनता के दायरे में बताते हुए पार्टी अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव: भाजपा ने इन वार्डों में नहीं उतारे प्रत्याशी, अब बागियों को मनाने में जुटी, जानिए क्या है रणनीति...

दरअसल, सोमवार शाम मीडिया से मुखातिब हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से जब मीडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाढ़ग्रस्त इलाकों में हवाई दौरा का हवाला देकर पूछा कि बतौर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आप कब इन क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे तो पूनिया ने कहा कि मैं तो जमीनी दौरा करता हूं. पूनिया ने कहा कि हवाई जहाज है नहीं और जब भी इस चुनाव के बाद सहूलियत होगी मैं दौरा करूंगा. पूनिया ने कहा कि यह मेरा काम भी है और मैं दौरा करूंगा भी.

पूनिया के बयान पर रोहिताश्व ने दी नसीहत

पूनिया विरोधियों ने बयान का निकाला दूसरा सियासी अर्थ

सतीश पूनिया का यह बयान ऐसे तो सामान्य ही था, लेकिन पूनिया विरोधियों ने इसका दूसरा सियासी अर्थ निकालकर अब उनपर जुबानी हमला कर दिया है. पिछले दिनों अनुशासनहीनता के मामले में भाजपा से बाहर निकाले गए पूर्व मंत्री और राजे समर्थक रोहिताश्व शर्मा ने एक बयान जारी कर पूनिया के इस बयान की निंदा की.

शर्मा ने कहा कि पूनिया को प्रशासनिक अनुभव नहीं है क्योंकि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में तत्कालीन जायजा लेने के लिए हवाई सर्वे ही किया जाता है. बाढ़ के दौरान पैदल या जमीनी दौरा कितने दिनों में होगा. शर्मा ने यह भी कहा कि पूनिया ने जिस प्रकार से बयान दिया है वह सीधे तौर पर पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के खिलाफ है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details