जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत में एसीबी ने भूमि के नामान्तरण से जुड़े मामले में राजस्व मंडल के तत्कालीन चैयरमैन आईएएस उमराव सालोदिया, सदस्य हरीशंकर भारद्वाज सहित चार अन्य के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. वहीं, अदालत ने हाजिर आरोपी उमराव सालोदिया को 6 सितंबर तक जेल भेज दिया है.
मामले के अनुसार कई दशक पहले नानगराम को नींदड के तत्कालीन जागीरदार सुरेन्द्र सिंह ने नजराना लेकर 78 बीघा जमीन दी थी. जिसका नामान्तरण भी नानगराम के पक्ष में खुल गया था. सुरेन्द्र सिंह के बेटे रणवीन ने नामान्तरण रद्द करने के लिए आमेर एसडीएम के समक्ष परिवाद पेश किया. जिसमें एसडीएम ने खारिज कर दिया.