जयपुर. पूर्व आईएएस कन्नन गोपीनाथन बुधवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू हुये. बता दें कि उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया था. मीडिया से बात करते हुये कन्नन गोपीनाथन ने कहा अनुच्छेद 370 से कश्मीर के लोगों का अटैचमेंट था.
उन्होंने साफ कहा कि देश को बांट कर हम देश नहीं बना सकते. अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद खत्म होने की बात कही गयी थी, जैसे कि आतंकवादी संविधान और अनुच्छेद 370 पढ़कर आता है. उन्होंने कहा कि देश बहुत आगे बढ़ चुका है, यदि हम 1950 के एजेंडे पर ही चलेंगे तो हम देश को आगे नहीं पीछे धकेलेगें.
कन्नन गोपीनाथन ने कहा कि झारखंड, बिहार, राजस्थान में अनुच्छेद 370 नहीं है, इसके बावजूद वहां विकास नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि एक बार निर्णय लेने के बाद जस्टिफिकेशन के तौर पर जो कारण बताए जा रहे हैं वही कारण मोदी सरकार बता रही है. अगर आपको अनुच्छेद 370 हटाना ही था तो वहां के लोगों की राय लेते और संवैधानिक तरीके से हटाते.