राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन

राजस्थान और गुजरात के गवर्नर रह चुके अंशुमान सिंह का आज निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. अंशुमान सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.

judge anshuman singh, anshuman singh
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन

By

Published : Mar 9, 2021, 2:22 AM IST

प्रयागराज: राजस्थान और गुजरात के गवर्नर रह चुके अंशुमान सिंह का आज निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही आज उन्होंने अंतिम सांस ली. अंशुमान सिंह राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज रह चुके थे अंशुमान सिंह

28 वर्ष तक बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करने के बाद जस्टिस अंशुमान सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के रूप में काम किया. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद से रिटायर होने के बाद गुजरात और राजस्थान के राज्यपाल बनाए गए थे. लॉकडाउन के दौरान अमेरिका से आए बेटे अरुण सिंह को एयरपोर्ट से उन्होंने ही लौटा दिया था, तब भी वे काफी चर्चा में रहे.

पढ़ें-बेटी की बहादुरी पर गहलोत का तोहफा, 'वसुंधरा' की सब इंस्पेक्टर पद पर सीधी नियुक्ति

स्टैनली रोड स्थित सुमित्रा पंत कोठी में पत्नी चंद्रावती सिंह और छोटे बेटे अधिवक्ता वरुण सिंह के साथ रहते थे. अंशुमान सिंह के निधन से प्रयागराज में शोक की लहर है. सभी लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details