राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तकनीकी शिक्षा में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 दिसंबर से...कम किए जाएंगे RTU और BTU में कोर्स : मंत्री गर्ग

एआईसीटीई की गाइडलाइंस के अनुसार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान ये फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचाव में 90 फीसदी तक प्रभावी है. ऐसे में कक्षाएं शुरू होने के बाद भी कोरोना नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा.

By

Published : Oct 29, 2020, 10:55 PM IST

Jaipur latest news, Jaipur News
1 दिसंबर से शुरू होंगी तकनीकी शिक्षा की कक्षाएं

जयपुर.एआईसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार तकनीकी शिक्षा में प्रथम वर्ष की कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी. आरटीयू (Rajasthan Technical University) और बीटीयू (Bikaner Technical University) में कोर्स समान रूप से 30 फीसदी तक कम किया जाएगा, जबकि विश्वविद्यालय तय करेगा कि सप्ताह में 3 दिन ऑनलाइन और 3 दिन ऑफलाइन क्लासेस ली जाएं. प्रदेश के तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने ये जानकारी दी.

1 दिसंबर से शुरू होंगी तकनीकी शिक्षा की कक्षाएं

गर्ग गुरुवार को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शुरू किए गए जन आंदोलन के तहत तकनीकी विश्वविद्यालयों और राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने निजी महाविद्यालयों को भी मास्क बनवाकर गरीब और थड़ी ठेले वालों को वितरित करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि वैक्सीन से भी ज्यादा मास्क कोरोना से बचाव के लिए असरकारी है.

पढ़ेंःडायलॉग विथ डीएम कार्यक्रम का आयोजन, बच्चियों ने कलेक्टर से पूछे सवाल

इस दौरान उन्होंने तकनीकी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 1 दिसंबर से कक्षाएं शुरू करने के साथ ही विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित सारे काम ऑनलाइन करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मान्यता देने का काम भी ऑनलाइन ही होना चाहिए. इसमें फिजिकल वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में वृद्धि हो, इसके लिए वो खुद छात्रों से संवाद करना चाहते हैं.

तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा विभाग के दोनों विश्वविद्यालय सभी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और अभियांत्रिकी महाविद्यालय में सरकारी गाइडलाइन की पालना के साथ ही जागरूकता का कार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details