जयपुर. प्रदेश में पहली बार सरकार की ओर से राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जहां प्रदेश भर से करीब 8 हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें 18 खेलों को शामिल किया गया है. खेलों के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने सरकार के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की.
जानकारी के अनुसार राज्य खेलों का आयोजन राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इन खेलों का आयोजन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे और इन खेलों का आगाज करेंगे. खेलों के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने सरकार के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम बुलाया और राज्य खेलों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की.