राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन, 8 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग - खिलाड़ी लेंगे भाग

प्रदेश में पहली बार राजस्थान सरकार राज्य खेलों का आयोजन कर रही है. इसमें प्रदेश के करीब 8 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार इसमें 18 खेलों को शामिल किया गया है.

jaipur news, state games, जयपुर समाचार
प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन

By

Published : Dec 30, 2019, 4:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पहली बार सरकार की ओर से राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है. जहां प्रदेश भर से करीब 8 हजार खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें 18 खेलों को शामिल किया गया है. खेलों के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने सरकार के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की.

प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन

जानकारी के अनुसार राज्य खेलों का आयोजन राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी है. इन खेलों का आयोजन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे और इन खेलों का आगाज करेंगे. खेलों के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने सरकार के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को स्टेडियम बुलाया और राज्य खेलों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट

इस दौरान खेलों के आयोजन को लेकर जो कमेटियां बनाई गई है, उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. राज्य खेलों के अंतर्गत 18 गेम्स को शामिल किया गया है. इन खेलों का उद्घाटन कार्यक्रम एसएमएस स्टेडियम स्थित क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा. इन खेलों के अंदर शूटिंग में सबसे कम और एथलेटिक्स में सबसे अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details