राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: खड़ी कार में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने पाया काबू

कोटा जिले में बाईपास रोड़ पर खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई. जिससे वैन धू-धू कर जलने लगी. दृश्य देखकर पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, आग लगने कारणों का अभी पती नहीं चल पाया है.

कोटा की खबर, Fire in the parked car
खड़ी कार में लगी आग

By

Published : Apr 28, 2020, 7:16 PM IST

कोटा.जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके के अस्सी फिट बाईपास रोड़ पर खड़ी एक वैन कार में अचानक आग लग गई. जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया.

खड़ी कार में लगी आग

लोगों ने तुरन्त थाने में आग लगने की सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी रामेश्वर जाट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम की दमकल को मौके पर बुलाया. जिसके बाद बोरखेड़ा थानाधिकारी रामेश्वर जाट मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:कोटा: पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, करीब तीन हजार लीटर वाश किया नष्ट

साथ ही नगर निगम की फायर गाड़ी भी बुलवाई. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. वहीं कार में आग से लम्बी लपटे निकल रही थी. जबतक दमकल मौके पर पहुंचती आग ने पूरी वैन को आगोश में ले रखा था. जिससे पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. मामले में बोरखेड़ा थाना अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि कार में आग लगने का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details