राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर रेलवे स्टेशन पर बिजली के बॉक्स में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी - rajasthan

जयपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन के बाद बिजली बॉक्स में आग लग गई थी. प्रशासन मौके पर पहुंच पानी डालकर आग पर काबू पाया.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग

By

Published : Jul 24, 2019, 10:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब अचानक आग लग गई. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली के बॉक्स में ये आग लगी थी. हालांकि सूचना के बाद रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी डालकर आग पर काबू पाया.

जयपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग

दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक ट्रेन आकर रुकी. तभी ट्रेन के पास उसी रेलवे लाइन पर आग की लपटें उठती देखी गई. ऐसे में अचानक ट्रेन के पास आग लगी देख स्टेशन पर एक बारगी हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पता चला कि ये आग ट्रेन के पास ही एक बिजली के बॉक्स में लगी है. जिसके बाद रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने पर यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली.

इससे पहले करीब 20 मिनट तक बिजली के बॉक्स में स्पार्किंग होती रही और धुंआ उठता रहा. स्पार्किंग के कारण तारों में आग लगने से पटाखे चलने जैसी आवाजें आने लगी. ऐसे में ट्रेन के पास ही लगी इस आग से एकबारगी स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद स्टेशन की बिजली सप्लाई कुछ देर के लिए बंद कर दी गई.

फिलहाल आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. जिस बॉक्स में आग लगी थी उसके पास ट्रेन भी खड़ी थी.ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर रेलवे प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details