जयपुर. राजधानी के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया, जब अचानक आग लग गई. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली के बॉक्स में ये आग लगी थी. हालांकि सूचना के बाद रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी डालकर आग पर काबू पाया.
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक ट्रेन आकर रुकी. तभी ट्रेन के पास उसी रेलवे लाइन पर आग की लपटें उठती देखी गई. ऐसे में अचानक ट्रेन के पास आग लगी देख स्टेशन पर एक बारगी हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पता चला कि ये आग ट्रेन के पास ही एक बिजली के बॉक्स में लगी है. जिसके बाद रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने पर यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली.